RJD supremo Lalu Prasad Yadav will still have to remain in jail. The hearing on his bail plea in the fodder scam has been postponed again. Now the matter will be heard in the Jharkhand High Court after 6 weeks. Both Lalu Prasad's advocate and CBI advocate requested to extend the date of hearing in the court, which has been accepted by the court,
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अभी जेल में ही रहना होगा. चारा घोटाले में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई फिर टल गई है. अब झारखंड हाईकोर्ट में इस मामले पर 6 हफ्ते बाद सुनवाई होगी. लालू प्रसाद के अधिवक्ता और सीबीआई के अधिवक्ता दोनों की ओर से अदालत में मामले की सुनवाई की तारीख बढ़ाने का आग्रह किया गया, जिसे अदालत ने स्वीकर कर लिया गया है,
#LaluYadav #JharkhandHighCourt #oneindiahindi